-
Mulayam Singh Yadav Dimple Yadav Akhilesh Yadav: मुलायम सिंह यादव का परिवार काफी रसूख वाला और चर्चित परिवार है। इस फैमिली से कई सदस्य मुख्यमंत्री से मंत्री और सांसद विधायक तक रहे हैं। डिंपल यादव परिवार की बड़ी बहू हैं और पहली महिला सदस्य हैं जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था। आइए जानें अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से जुड़ी कुछ बातें:
-
राजनीति में नई होने के कारण वह जनसभा को अकेले संभालने में कई जगह फंसती नजर आ रही थीं। एक ऐसी ही जनसभा में जब डिंपल पहुंची तो वहां सपा के युवा ने भैयाजी की पत्नी को देखकर जोश में आ गए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-half-brother-prateek-yadav-dashed-sadhna-gupta-hopes/1761290/ ">अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने साधना गुप्ता की आस पर जब फेर दिया था पानी, कहा कुछ ऐसा की लगा था मां को धक्का </a> )
-
डिंपल ने युवाओं से कहा कि यदि वह शांत नहीं रहेंगे तो वह भैयाजी से उनकी शिकायत कर देंगी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-had-cut-the-ticket-of-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-daughter-in-law-aparna/1758803/">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहू अपर्णा का जब अखिलेश यादव ने काट दिया था टिकट, फिर ऐसे मिला मौका </a> )
-
डिंपल ने परिवार के झगड़े का जिक्र हुए बताया था कि समाजवादी साइकिल कैसे बची। डिंपल ने कहा कि साइकिल को अखिलेश ने ही बचाया था वरना ये तो टूट ही जाती।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-revealed-that-what-she-loves-in-her-husband-the-most/1765773/">अखिलेश यादव की ये आदतें जीत लेती हैं डिंपल का दिल, मुलायम सिंह की बहू ने खोले थे पति के राज </a> )
-
डिंपल यादव की एक खासियत है कि वह बहुत अच्छी कुक भी हैं। खाना बहुत अच्छा बनाती हैं। उनके हाथ के खाने का हर कोई मुरीद है।
-
डिंपल यादव मीठे में फ्रूट क्रीम बहुत अच्छा बनाती हैं। उनकी फ्रूट क्रीम परिवार में लोगों को खूब पसंद आती हैं।
-
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच हुए पारिवारिक विवाद के कारण सपा में टूट थी। ऐसे में मुलायम रैलियों में भाग लेने से बच रहे थे, तब पति अखिलेश का साथ देने के लिए डिंपल यादव ने कमर कस लिया था।
-
अपर्णा ने बताया कि बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मुलायम के कहने पर वह चुनाव के लिए राजी हुई थीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-dimple-yadav-akhilesh-yadav-wife-is-angriest-person-of-family-but-excellent-cook-also/1758735/">मुलायम सिंह की फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल यादव, लेकिन एक मामले में हैं लाजवाब</a> )
